भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिशाओं में कोई आवाज / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
नदी में किसी की छाया है
आकाश में एक उड़ा आंचल
पेड़ों पर टंगा है कोई रंग
दिशाओं में कोई आवाज़
मैं तुम्हें
भूल क्यों नहीं पाता?