Last modified on 21 मार्च 2011, at 12:07

दिशाओं में कोई आवाज / आलोक श्रीवास्तव-२

नदी में किसी की छाया है

आकाश में एक उड़ा आंचल

पेड़ों पर टंगा है कोई रंग

दिशाओं में कोई आवाज़

मैं तुम्हें
भूल क्यों नहीं पाता?