भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिसम्बर की सुबह / फ़्योदर त्यूत्चेव
Kavita Kosh से
आकाश में अब भी चमक रहा है चन्द्रमा,
रात की अब भी अडोल लेटी है छाया,
बेख़बर है वह पूरी तरह इस सच्चाई से
कि दिन तो पहले ही खड़ा है पंख फैलाए ।
एक के बाद एक सहमी-सहमी
सुस्ताते हुए प्रगट हो रही हैं किरणें
और आकाश अब भी पूरे का पूरा
चमक रहा है रात के उल्लास में ।
धरती के ऊपर भाप बनकर
रात उड़ जाएगी दो-तीन पलों में
और दिन की दुनिया चारों ओर से हमें
घेर लेगी अपनी समस्त रूपाभा में।
(1859)