भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीपक से दीपक जलता है / साग़र पालमपुरी
Kavita Kosh से
दीपक से दीपक जलता है
जब प्यार दिलों में पलता है
तूफ़ान बिरह का उठ्ठे तो
नयनों से नीर छलकता है
तुम ही नहीं होते पनघट पर
सूरज तो रोज़ निकलता है
खिलते हैं फूल उमंगों के
जब मौसम रंग बदलता है
हर याद सुलगती है जैसे
भट्टी में सोना गलता है
हर पग हो जाता है बोझिल
जब उम्र का सूरज ढलता है
तुम लाख जतन कर लो ‘सागर’
क़िस्मत का लिखा कब टलता है