भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीपोत्सव / कविता पनिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौनसा दीपक खरीदूँ
जो हो जाए रोशन
आँधी तुम बीच में न आना
मेरा संघर्ष अंधकार से है
तुम पवन बन बस प्राण देना
इसमें जलने वाली बाती
उसी खेत में उगे कपास की है
जिस मिट्टी से यह बना है
बीज ने अपना संपूर्ण जीवन देकर
इसे स्नेह से भरा है
त्याग और श्रम का प्रतीक दीपक
रोशनी का सहचर है