भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीप जलते रहे उम्र ढलती रही / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीप जलते रहे उम्र ढलती रही
जिंदगी की हकीकत बदलती रही

चैन पाने को हम तो तड़पते रहे
दिल को मेरे तमन्ना मसलती रही

थीं उमीदें बड़ी मुट्ठियों में मगर
रेत बन उंगलियों से फिसलती रही

रौशनी के लिये जब निगाहें उठीं
रात की गोद में साँझ ढलती रही

था अँधेरा घना एक शम्मा जली
रात भर बूँद बन कर पिघलती रही

थी जमी बर्फ यूँ कामना पर यहाँ
चाह रिसती रही पीर गलती रही

क्या भरोसा करें इस अँधेरे का अब
रौशनी को सदा रात छलती रही