भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीप जलाएँ / शिवजी श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ साथी
मिलकर हम सब
दीप जलाएँ,

आशंकाएँ तैर रही हैं
समय विकट है
आज मनुजता पर लगता
गहरा संकट है
सहमे सहमे /डरे डरे से
लोग खड़े है
मौसम ने भी अनायास
तेवर बदले हैं
झंझावाती आँधी की
भीषण बेला मे
आओ साथी
हम मधुऋतु के गीत सुनाएँ

हर गवाक्ष पर एक दीप
जब मुस्काएगा
कैसा भी हो घना तिमिर
छँट ही जाएगा
मायावी वृत्तियाँ स्वयम
भय से भागेंगी
वेद ऋचाएँ हर आँगन में
फिर जागेंगी
हर ड्यौढ़ी में खुशियों की
फूटें फुलझड़ियाँ
हम सब मिलकर
यूँ प्रकाश का पर्व मनाएँ