भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीवारें / संतोष अलेक्स
Kavita Kosh से
दीवारों से
मुझे डर लगता है
दीवार की बात करने पर
सबसे पहले चीन की दीवार
की बात उठती है
मेरे घर की दीवारों पर
सीमेंट नहीं लगा है
न
यह लारी बेकर की डिजाइन के
अनुरूप नहीं बना है
दीवारें मौजूद है सब कहीं
इसे देखा नहीं जा सकता
महसूस किया जा सकता है
जेल की दीवारें घर की दीवारें
अस्पताल की दीवारें
सब सीमा में कैद हैं
हकीकत यह कि
अस्पताल की दीवारों ने
सबसे ज्यादा प्रार्थनाएँ सुनी हैं