भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीवार / अभिमन्यु अनत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीवार खड़ी की गई थी
गाँव में भेड़िये का प्रवेश रोकने को

इस दीवार को गिरा दिया तुमने
दूसरी दीवार उन्हीं पत्थरों से
तुमने शहर में खड़ी कर दी
अपने बीच आदमी का प्रवेश रोकने को
अब गाँव में भेड़िये दिन दहाड़े आ जाते हैं
पर आदमी तुम तक नहीं पहुँच पाता
अभी पाँच साल होने में
कोई पाँच साल बाकी है ।