भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीवाली आयी / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
दीवाली आयी,
दीवाली आयी,
साथ ढेर सारे
पटाखें लायी।
नए-नए
पकवान बनेंगे,
झिलमिल-झिलमिल
दीये जलेंगे।
दीवाली आयी,
दीवाली आयी,
जेबों में भरकर
खुशियाँ लायी।
काजू बर्फी
घर पर आयेगी,
हर जगह रौनक
खूब छायेगी।