भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुःख की तासीर / महेश चंद्र पुनेठा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
पिछले दो-तीन दिन से
बेटा नहीं कर रहा सीधे मुँह बात
मुझे बहुत याद आ रहे हैं
अपने माता-पिता
और उनका दुःख
देखो ना! कितने साल लग गए मुझे
उस दुःख की तासीर समझने में ।