Last modified on 27 अप्रैल 2023, at 20:19

दुःख को गले लगा लो / रुचि बहुगुणा उनियाल

ईश्वर का पैरहन उधड़ रहा था...
दुःख की सुई से
चींदी-चींदी टांका
सुख टांके के रेशे जितना ही रहा
उघड़े हुए दुःख को ढांकता ईश्वर
भूमिगत हो गया है
तुम्हें ईश्वर का साक्षात्कार चाहिए
तो दुःख को गले लगा लो!