मैं बगीचे में
कागज की चिंदियों की तरह
उड़ती तितलियों को देखता हूं
और सोचता हूं
कितना कम जानता हूं मैं
फूलों और तितलियों को
फूलों और तितलियों से
खेलते हुए बच्चों को।
मैं बगीचे में
कागज की चिंदियों की तरह
उड़ती तितलियों को देखता हूं
और सोचता हूं
कितना कम जानता हूं मैं
फूलों और तितलियों को
फूलों और तितलियों से
खेलते हुए बच्चों को।