Last modified on 29 दिसम्बर 2013, at 09:11

दुखों के बारे में- 2 / राजा खुगशाल

उत्त र के पहाड़ों पर मैं
हिमपात की खबरें सुनता हूँ
और याद करता हूँ पहाड़ों को
मैं जीवन के दुखों पर
कविताएँ लिखता हूँ
और भूल जाता हूँ दुखों को।