भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख कहाँ से आ रहे बतलाइए / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
दुख कहाँ से आ रहे बतलाइए
और कब तक जा रहे बतलाइए
भूख कब से द्वार पर बैठी हुई
आप कब से खा रहे बतलाइए
काम से जो लोग वापस आ रहे
रो रहे या गा रहे बतलाइए
काम कीजे चाह फल की छोड़िए
आप क्यूँ समझा रहे बतलाइए
आम बौरंगे तो महकेंगे ज़रूर
आप क्यूँ बौरा रहे बतलाइए
मानते हैं आप हैं जागे हुए
पूछते हम क्या रहे बतलाइए