भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख फ़साना नहीं के तुझ से कहें / फ़राज़
Kavita Kosh से
दुख फ़साना नहीं के तुझसे कहें
दिल भी माना नहीं के तुझसे कहें
आज तक अपनी बेकली का सबब
ख़ुद भी जाना नहीं के तुझसे कहें
बेतरह हाले दिल है और तुझसे
दोस्ताना नहीं के तुझसे कहें
एक तू हर्फ़ आशना था मगर
अब ज़माना नहीं के तुझसे कहें
क़ासिद ! हम फ़क़ीर लोगों का
एक ठिकाना नहीं के तुझसे कहें
ऐ ख़ुदा दर्द-ए-दिल है बख़्शिश-ए-दोस्त
आब-ओ-दाना नहीं के तुझसे कहें
अब तो अपना भी उस गली में ’फ़राज’
आना जाना नहीं के तुझसे कहें