भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख / मणि मोहन
Kavita Kosh से
इस तरह भी
आते हैं दुःख जीवन में
कभी-कभी
जैसे दाल-चावल खाते हुए
आ जाता है मुंह में कंकड़
या
रोटी के किसी निवाले के साथ
आ जाये मुँह में बाल
या फिर गिर जाए
दाल-सब्ज़ी में मच्छर
अब इतनी-सी बात पर
क्या उठाकर फेंक दें
अन्न से भरी थाली
क्या इतनी-सी बात पर
देनें लगें
ज़िन्दगी को गाली ।