Last modified on 18 मार्च 2019, at 21:31

दुनियाँ में हर मानव किस्मत से हारा / रंजना वर्मा

दुनिया में हर मानव किस्मत से हारा
घिरता ही रहता है भीषण अँधियारा

घिरने लगतीं ग़म की घोर घटाएँ जब
बह जाता है धीरज पा आँसू धारा

जख्मों से लबरेज़ कलेजा लेकर भी
जननी है जिसने सुत पर जीवन वारा

आहों पर प्रतिबंध लगाये दुनियाँ पर
कब रुक पाता आँखों का आँसू खारा

सिर्फ़ दुआएँ होतीं माँ की झोली में
हास खिला रहता है अधरों पर प्यारा