भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया आनी जानी भी है / प्रेम भारद्वाज
Kavita Kosh से
दुनिया आनी जानी भी है
टिकने लायक लगती भी है
अन्तरिक्ष में उड़ने वालो
एक ठिकाना धरती भी है
मानो उसकी बात न मानो
रूह कभी बतियाती भी है
पाप घड़ा जब भर जाता है
स्वर्ण की लंका जलती भी है
प्रेम पुरानी खोटी मुद्रा
कुछ लोगों में चलती भी है
नश्वर जीवन के हिस्से में
कोई प्रेम कहानी भी है