भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया के नये रंग में ढलने नहीं देता / कुमार नयन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया के नये रंग में ढलने नहीं देता
ये कौन मुझे अब भी बदलने नहीं देता।

सड़कों पे कहीं खेल लहू का न हो जारी
ये ख़ौफ़ मुझे घर से निकलने नहीं देता।

टपकाओ न तुम अश्क़ न दिखलाओ कोई ज़ख़्म
ये शहर तो अब मोम पिघलने नहीं देता।

पड़ता है समंदर तो कभी राह में सहरा
चलता हूँ मगर क्यों कोई चलने नहीं देता।

ऐ हुस्न बता तू ही कि ये आग है कैसी
क्यों इश्क़ हमें शौक़ दे जलने नहीं देता।

दरिया में न डूबूं ये बहुत बार है चाहा
लेकिन ये तिरा ख़्वाब सम्भलने नहीं देता।

लुट जाये न जागीर ही एहसास की पल में
ये सोच मिरे दिल को बहलने नहीं देता।