भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया के बच्चे / अमर सिंह रमण
Kavita Kosh से
दुनिया के बच्चे मन के सच्चे,
काम करो तुम अच्छे अच्छे।
दिल में करो तुम सबके सवेरा,
जग में होवे आदर तेरा।
खेलो कूदो खुशी मनाओ,
ठीक समय पर भोजन खाओ।
पढ़ने में मन खूब लगाओ,
पढ़-लिखकर ज्ञानी बन जाओ।
देते हैं परिचय हम नादान,
हम बच्चे हैं घर की शान।