भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया को जब खटके हम / रामश्याम 'हसीन'
Kavita Kosh से
दुनिया को जब खटके हम
कितना दर-दर भटके हम
उसने नज़रें क्या फेरीं
इक शीशे-से चटके हम
ग़फ़लत के फंदे में फँस
ज्यों फाँसी पर लटके हम
दुनिया की हर मुश्किल से
टकराते हैं डटके हम
धीरे-धीरे जानोगे
हैं दुनिया से हटके हम