दुनिया को हमने गीत सुनाये हैं प्यार के
दुनिया ने हमको दी हैं सज़ाएं नयी नयी
ये जोगिया लिबास , ये गेसू खुले हुए
सीखीं कहाँ से तुमने अदाएं नयी नयी
जब भी हमें मिलो ज़रा हंस कर मिला करो
देंगे फकीर तुम को दुआएं नयी नयी
दुनिया को हमने गीत सुनाये हैं प्यार के
दुनिया ने हमको दी हैं सज़ाएं नयी नयी
ये जोगिया लिबास , ये गेसू खुले हुए
सीखीं कहाँ से तुमने अदाएं नयी नयी
जब भी हमें मिलो ज़रा हंस कर मिला करो
देंगे फकीर तुम को दुआएं नयी नयी