Last modified on 1 फ़रवरी 2018, at 21:28

दुनिया में भगवान न होता / गरिमा सक्सेना

दुनिया में भगवान न होता
फिर भयभीत इंसान न होता

हिम्मत करता वो न अगर तो
काम कभी आसान न होता

प्यार,वफ़ा,खुशियाँ जो मिलतीं
फिर कोई शैतान न होता

वादे निभाता नेता अगर तो
वो हरगिज़ धनवान न होता

ग़ौर से पढ़ लेता जो मेरे ख़त
वो मुझसे अनजान न होता