भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया में सारे प्यार के रिश्तों के साथ साथ / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
दुनिया में सारे प्यार के रिश्तों के साथ साथ
जिन्दा हूँ ज़िंदगी की उमंगों के साथ साथ
मिलता है मुझसे जो भी वो होता है पाक रूह
रहती हूँ आज कल मैं फ़रिश्तों के साथ साथ
बेताबियाँ भी पैंग बढाती हैं दिल की सब
आँखों में इंतज़ार के लम्हों के साथ साथ
मैं आ गयी हूँ आज ये कैसे दयार में
लाशें पड़ी हुई हैं दुपट्टों के साथ साथ
दिल तोड़ने का ख़ब्त नहीं है जहाँ पनाह
मैं खेलती हूँ अब भी खिलौनों के साथ साथ
आँखों से मेरी अश्क़ गिरे हैं तमाम रात
पतझड़ के टूटते हुए पत्तों के साथ साथ
जब भी सिया उठाती है अपने क़दम तो फिर
मंज़िल पुकार लेती है रस्तों के साथ साथ