भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया है अगर / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
तुम हो
दुनिया में मेरी
नहीं हूँ पर
दुनिया में तुम्हारी मैं
नहीं हूँ मैं यानी
अपनी ही दुनिया में
—और वह दुनिया
फिर भी
दुनिया है मेरी
नहीं है जो
उस की
हो सकती है कैसे
कोई दुनिया
दुनिया है अगर
तो कहीं वह भी है—
कितना भी हो
न हो कर वह ।
—
12 जून 2009