भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुराव / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
चांद को छिप-छिप झरोखों से सदा देखा किया
और अपनी इस तरह आँखें चुरायीं चांद से !
चांद को झूठे सँदेसे लिख सदा भेजा किया
और दिल की इस तरह बातें छिपायीं चांद से !
चांद को देखा तभी मैं मुसकराया जानकर
और उर का यों दबाया दर्द अपना चांद से !
लाख कोशिश की मगर मैं चांद को समझा नहीं
और पल भर कह न पाया स्वर्ण-सपना चांद से !
भूल करता ही गया अच्छा-बुरा सोचा नहीं
प्यार कर बैठा किसी के, चिर-धरोहर, चांद से !
युग गुज़रते जा रहे खामोश, मैं भी मौन हूँ ;
क्योंकि अब बातें करूँ किस आसरे पर चांद से !