Last modified on 15 जून 2014, at 16:37

दुर्लभ मानव-तन मिला / हनुमानप्रसाद पोद्दार

(राग पीलू-ताल कहरवा)
 
दुर्लभ मानव-तन मिला, साधन-धाम महान।
मत खो भोगोंमें इसे, भज ले श्रीभगवान॥
मोह-निशा-तम मिटे सब, समुदित हो रवि-ज्ञान।
पुनर्जन्म से मुक्ति हो, प्रभु-पदमें हो स्थान॥