भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुश्मन-ए-जाँ कोई बना ही नहीं / 'बाकर' मेंहदी
Kavita Kosh से
दुश्मन-ए-जाँ कोई बना ही नहीं
इतने हम लाएक़-ए-जफ़ा ही नहीं
आज़मा लो के दिल को चैन आए
ये न कहना कहीं वफ़ा ही नहीं
हम पशेमाँ हैं वो भी हैराँ हैं
ऐसा तूफाँ कभी उठा ही नहीं
जाने क्यूँ उन से मिलते रहते हैं
ख़ुश वो क्या होंगे जब ख़फा ही नहीं
तुमने इक दास्ताँ बना डाली
हम ने तो राज़-ए-ग़म कहा ही नहीं
ग़म-गुसार इस तरह से मिलते हैं
जैसे दुनिया में कुछ हुआ ही नहीं
ऐ जुनूँ कौन सी ये मंज़िल है
क्या करें कुछ हमें पता ही नहीं
मौत के दिन क़रीब आ पहुँचे
हाए हम ने तो कुछ किया ही नहीं