भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुहरा सेतु / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो बूँदें गिरते ही
बीज-सा अँकुर आया
धूल में पड़ा था जो
                  नाम
दो बूँदें गिरते ही...

हरियाई यादों ने बाँध दिया
तनहाई पर दुहरा सेतु
सुलग उठी भीतर-भीतर नमी
अम्बर तक उठा धूम-केतु

दुपहर पर उतराई
                 शाम
दो बूँदें गिरते ही...