भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूध पिऊँगा / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
मम्मी, मैं तो दूध पिऊँगा।
खाकर रबड़ी, पीकर दूध
मैं बन जाऊँगा तगड़ा,
रंबो-जंबो घबराएँगे
कौन करेगा मुझसे झगड़ा?
ढिशुम-ढिशुम हाथी से, कुश्ती
मैं शेरों के साथ लड़ूँगा!
इसीलिए तो दूध पिऊँगा!