Last modified on 8 जनवरी 2009, at 14:08

दूध से भारी पीड़ा से भरी / प्रेमरंजन अनिमेष

'माँऽऽऽऽ... !'
चिल्लाता
मैं धाता भीतर

'बाँऽऽऽ...'
आती उसकी आवाज़
दूध से भरी पीड़ा से भरी...