भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूरि ही ते देखति दसा मैँ वा वियोगिनि की / पद्माकर
Kavita Kosh से
दूरि ही ते देखति दसा मैँ वा वियोगिनि की ,
आई दौरि भाजि ह्यां न लाज मढि आवैगी ।
कहै पदमाकर सुनौ हो घनस्याम वाहि ,
चेतत कहूँ जो एक आह कढि आवैगी ।
सर सरितान को न सूखत लगैगी बेर ,
एती कछू जुलसिन ज्वाला बढि आवैगी ।
बाकी बिरहागि की कहौँ मैं कहा बात ,
मेरे गातहिं छुवौ तो तुम्हें ताप चढि आवैगी ।
पद्माकर का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।