भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर कहीं अकुशी है चिल्हकती / ठाकुरप्रसाद सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर कहीं अकुशी है चिल्हकती

गहरे पथरौटे के कूप-सी
प्रीत मोरी मैं ऊभचूमती
हाय दैया निरदैया आस रे
डोरी-सी रह-रह कर ढीलती
दूर कहीं अकुशी है चिल्हकती

अकुशी : एक चिड़िया, जो वियोग की सूचक है