भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर जाकर देखिए या पास आकर देखिए / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर जाकर देखिए या पास आकर देखिए ।
शर्त इतनी है हमें अपना बनाकर देखिए ।।

आपको चुनना हो गर अपना शरीके-ज़िन्दगी
कैसी सूरत कैसी सीरत पहले लॉकर देखिए ।

आप जिसकी फ़िक्र में दिन-रात यूँ हैरान हैं
चैन की बंसी बजाता है वो अक्सर देखिए ।

लद गए वो दिन कि सारे भेड़िए जंगल में थे
देखना हो अब तो बाज़ारों में आकर देखिए ।

अम्न और क़ानून का मिल जाएगा पुख़्ता सबूत
गोल चौराहे पे एक नारा लगाकर देखिए ।

सर की क्या पर्वा उसे जाना है आख़िर एक दिन
सर झुकाने से तो बेहतर है कटाकर देखिए ।

पेश जो आए मोहब्बत से उसी को लूट लो
सोज़ ये नुस्ख़ा फ़क़ीरी आज़माकर देखिए ।।