भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूर से आते ठहाके / नईम
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
दूर से आते ठहाके,
रह गए हम कसमसाके।
बियावानों, कंदराओं,
खंडहर होती गढ़ी से,
कुरु-सभाओं से सतत या
अतिक्रमित सीतामढी से;
वन नहीं आबादियों में
कर रहे हैं लोग हाँके।
क्या पता ये हास के,
परिहास के या व्यंग्य के हैं,
या अमन की घाटियों में
कनसुरे स्वर जंग के हैं;
आज तक आए नहीं
खोटे समय हमको बताके।
मौत के बरअक्स बरहम
चुप्पियाँ साधे हुए हम,
मुल्क़ की तो खैर संतो!
खुद-ब-खुद आधे हुए हम;
खोदनेवाले कभी भी
कब्र में अपनी न झाँके।
दूर से आते ठहाके,
रह गए हम कसमसाके।