भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूर से एक दृश्य / शकीला अज़ीज़ादा / श्रीविलास सिंह
Kavita Kosh से
मैं फिर छूट गई हूँ
अब कोई नहीं है खड़ा है मेरे पीछे
खींच ली गई है मेरे पाँवों के नीचे से ज़मीन
सूरज के कन्धे तक हैं मेरी पहुँच से दूर ।
आबद्ध है मेरी गर्भनाल
रिवाज़ों की एप्रन की डोरियों से
मेरे केश कटे पहली बार फ़रमानों की घाटी में
मेरे कानों में फुसफुसाई गई एक प्रार्थना
‘सदैव रहे रिक्त धरती
तुम्हारे पीछे और नीचे की’।
यद्यपि, बस, ज़रा ही ऊपर
हमेशा रहेगी एक भूमि
किसी भी भूमि से पवित्र भूमि
शैतान की नज़र न लगे मुझे ।
अपने कन्धों पर सूर्य का हाथ लिए
मैं उठाऊँ अपने पाँव, एक हज़ार एक बार
दूर उन चीज़ों से, जो मैं छोड़ देती हूँ पीछे ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : श्रीविलास सिंह