भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूर से दृश्य / बेई दाओ
Kavita Kosh से
|
समुद्री चिडिय़ा स्वप्न कूकती है
आस्था के आसमान का प्रतिरोध करते हुए
जब चारा दूध बन जाता है
हवा अपनी बारीकियों को खो देती है
अगर हवा घर की प्रतीक्षा है
तो सड़कें यक़ीनन उस प्रतीक्षा की भाषा हैं
सड़क के दूरस्थ छोर पर
इतिहास का मसख़रा
रात का भेस बनाकर टहलता है
और मेरे क़रीब आने लगता है
रात की पीठ से बाहर
एक असीमित कण है
प्रेमी जिसका दिल टूट गया
अंग्रेजी भाषा से रूपांतरण : गीत चतुर्वेदी