दूसरा ट्रॉय नहीं / ज्योति देशमुख / विलियम बटलर येट्स
क्यों दोष दूँ मैं उसे
कि भर दिया दर्द उसने मेरे दिनों में
या कि उसके बाद सिखाए उसने
अज्ञानी लोगों को सबसे अधिक हिंसक तरीके
या उछाल दी छोटी-छोटी गलियाँ
बड़े रास्तों पर
क्या उनके पास था बिल्कुल आकाँक्षाओं के बराबर साहस ?
ऐसा क्या था जिसने बनाए रखा उसे शान्त
ऐसे मस्तिष्क के साथ जिसे बनाया कुलीनता ने आग की तरह साधारण
उसपर तने हुए कमान सी सुन्दरता
जो स्वाभाविक नहीं है ऐसे युग में
श्रेष्ठ, एकाकी, निर्मम होने के कारण
वह कर भी क्या सकती थी ?
क्या कोई और ट्रॉय था उसके जलाए जाने के लिए ?
टिप्पणी : विलियम बटलर येट्स ने यह कविता अपनी प्रेमिका मॉड गोन (Maud Gonne) को याद करते हुए लिखी थी। मॉड गोन एक आयरिश अभिनेत्री होने के साथ साथ एक क्रांतिकारी भी थी। मॉड गोन ने ब्रिटिश राज से आज़ादी के लिए ग़रीब और निचले तबके के लोगों को संगठित किया था तथा हिंसात्मक तरीकों से ब्रिटिश राज से लोहा लिया था। इस कविता में येट्स अपनी प्रेमिका के क्रान्तिकारी रूप का वर्णन कर रहे हैं। ट्रॉय एक शहर का नाम है। यूनानी मिथकों में ट्राय के युद्ध का उल्लेख है, जिसमें ट्रॉय शहर को पूरी तरह जला दिए जाने का वर्णन है। यह युद्ध इसलिए हुआ था क्योंकि ट्रॉय का राजा पेरिस (Paris), स्पार्टा के राजा मेनलोस (Menelaus) की पत्नी हेलेन (Helen) को भगाकर ले आया था।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : ज्योति देशमुख
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
William Buttler Yeats
No Second Troy
Why should I blame her that she filled my days
With misery, or that she would of late
Have taught to ignorant men most violent ways,
Or hurled the little streets upon the great,
Had they but courage equal to desire?
What could have made her peaceful with a mind
That nobleness made simple as a fire,
With beauty like a tightened bow, a kind
That is not natural in an age like this,
Being high and solitary and most stern?
Why, what could she have done, being what she is?
Was there another Troy for her to burn?