भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूसरा / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

एक को
एक अच्छे काम का विचार आया
ते दूसरे ने उस पर शक जताया

एक ने
काम करना शुरू किया
तो दूसरे ने नुक्स निकालना

एक
जब काम पूरा कर रहा था
तो दूसरा तब भी आलोचना कर रहा था

काम जब सफल हो गया
तो दूसरे ने
दूसरों के साथ
एक के लिए
ताली बजाई और
भीड़ में गुम हो गया।