भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दृष्टिकोण / अशोक अंजुम
Kavita Kosh से
अपने पंद्रह वर्षीय बेटे की
जेब में देखकर माचिस
माँ के भुनभुनाने पर
बेटा बताता है-
माँ तुम समझती हो
इससे सिगरेट ही सुलगती है
नहीं माँ, नहीं
इससे दिया भी जलाया जाता है!