Last modified on 27 जुलाई 2025, at 01:09

दृष्टिकोण / अशोक अंजुम

अपने पंद्रह वर्षीय बेटे की
जेब में देखकर माचिस
माँ के भुनभुनाने पर
बेटा बताता है-
माँ तुम समझती हो
इससे सिगरेट ही सुलगती है
नहीं माँ, नहीं
इससे दिया भी जलाया जाता है!