भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखता हूँ मैं हवाओं का जो आँधी होना / समीर परिमल
Kavita Kosh से
देखता हूँ मैं हवाओं का जो आँधी होना
याद आता है सिकंदर का भी मिट्टी होना
काश महसूस कभी आप भी करते साहिब
दर्द देता है बहुत ग़ैरज़रूरी होना
आरज़ू चाँद को छूने की ज़मीं से मत कर
अपनी बस्ती को मयस्सर नहीं दिल्ली होना
ग़म सुलगते हैं तो दरिया में बदल जाते हैं
तुमने देखा ही कहाँ आग का पानी होना
बदगुमानी है तेरी, ख़ुद ही ख़ुदा बन बैठा
तेरी तक़दीर में है ज़ख़्म की मक्खी होना
दर्द समझेंगे क्या बेदर्द ज़माने वाले
कितना मुश्किल है क़लमकार की बीवी होना
कौन करता है यकीं तेरी ज़ुबाँ पर 'परिमल'
ग़ैरमुमकिन है तेरे इश्क़ में राजी होना