भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखना / शिवदयाल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
देखो ऐसे
कि वह सबका देखना हो
अलग देखना
अलग तरह से देखना
अलग-अलग कर देता है
सब कुछ
वह समय
सबसे ख़राब रहा
जबकि तुमने वही देखा
जो तुमने देखना चाहा
क्योंकि तुम्हारा देखना
सबका देखना नहीं था
और सबका भोगना
तुम्हारा भोगना नहीं...
जिओ ऐसे
कि वह सबका जीना हो