Last modified on 28 मई 2014, at 21:53

देखा इतना क्या कम है / राजेन्द्र गौतम

देखा इतना क्या कम है
रिश्ता इतना क्या कम है

माना दरिया हो न सका
पिघला इतना क्या कम है

घर तक आना-जाना है
रिश्ता इतना क्या कम है

हैवानों की बस्ती थी --
जूझा इतना क्या कम है