भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखा करती रास्ता / अनुराधा पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखा करती रास्ता, आजा मेरे मीत।
अब तो सूना हो गया, जीवन का हर गीत।
जीवन का हर गीत, न मनवा मोरा लागे,
सूनी पिय उर सेज, नयन दिन रैना जागे।
हुआ विकल अति प्राण, भाग्य का ऐसा लेखा,
गए बीत बहु मास, सजन का रूप न देखा॥