भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना क़रीब से / साग़र ख़य्यामी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

इस रेंगती हयात का कब तक उठायें बार
बीमार अब उलझने लगे हैं तबीब से

हर गाम पर है मजमा-ए-उश्शाक़ मुन्तज़िर
मक़्तल की राह मिलती है कू-ए-हबीब से

इस तरह ज़िन्दगी ने दिया है हमारा साथ
जैसे कोई निबाह रहा हो रक़ीब से

ऐ रूह-ए-असर जाग कहाँ सो रही है तू
आवाज़ दे रहे हैं पयम्बर सलीब से