Last modified on 12 फ़रवरी 2010, at 15:51

देखिए कितने सोगवार हैं लोग / विनोद तिवारी

देखिए कितने सोगवार हैं लोग
सालहा-साल से बीमार हैं लोग

बस्तियाँ ग़र्क़ हैं अँधेरों में
गो कि सूरज का इंतज़ार है लोग

जोड़ पाए न ज़िन्दगी का हिसाब
कुछ नक़द और कुछ उधार हैं लोग

हर सुबह चेहरे पे नई सिलवट
पहली तारीख की पगार हैं लोग

थोक के भाव लीजिए साहब
आजकल जिंस में शुमार हैं लोग

इनको अवतारों की तलाश भी है
ख़ुद भी भगवान का अवतार हैं लोग

माँग सकते हैं आपसे भी जवाब
हर कहानी के राज़दार हैं लोग

दूर गलियों से उभरते नारे
लगता है कुछ तो बेक़रार हैं लोग