भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखूँ जिधर भी दिखता ठिकाना उसी का है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखूँ जिधर भी दिखता ठिकाना उसी का है
कहते हैं जिसे लोग फ़साना उसी का है
 
उसका ही आसमान सरज़मीन उसी की
गाती फ़िज़ा है जिस को तराना उसी का है

जिस ओर भी जाऊँ मुझे मिल जाये राह में
नज़रें अगर उठें तो बहाना उसी का है
 
कोई नहीं करीब दिल के उस के अलावा
ये बेपनाह इश्क़ निभाना उसी का है

सुनता नहीं है बात कोई आज किसी की
खबरों में भी वही है ज़माना उसी का है

चौखट पे उसी के सुनी फ़रियाद है जाती
सब की मुराद हश्र दिलाना उसी का है

महफ़िल में कह रहा है वही सुन रहा वही
आना उसी का बज़्म में जाना उसी का है