भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखूं तो इक तुर्फा तमाशा सा लगे / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
देखूं तो इक तुर्फा तमाशा सा लगे
जो सोचने बैठूं तो अजूबा सा लगे
कुछ और उलझ जाये जो समझाने से
ये ज़ीस्त, ब-हर कैफ़ मुइम्मा-सा लगे।