Last modified on 20 अक्टूबर 2009, at 07:48

देखेंगे और जी में कुढ़ के रह जाएँगे / जाँ निसार अख़्तर

देखेंगे और जी में कुढ़ के रह जाएँगे
लहराएँगे उनके दिल में कितने आँसू

आँचल की भरी खोंप छुपाने के लिये
साड़ी का उड़सती है कमर में पल्लू