भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखें वो कब शाद करे है / राजेंद्र नाथ 'रहबर'
Kavita Kosh से
देखें वो कब शाद करे है
ग़म से कब आज़ाद करे है
मेरे हाल पे रोने वाले
क्यों आंसू बर्बाद करे है
कितना सच्चा प्यार था अपना
आज भी दुनिया याद करे है
हर पल आहें भरता गुज़रे
हर लम्हा फ़रियाद करे है
मिलते थे जिस पेड़ तले हम
तुम को बराबर याद करे है
किस के हिज्र में आंखें नम हैं
किस को ऐ दिल याद करे है